दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब - गुजरात विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से अधिकारियों के स्थानांतरण पोस्टिंग को लेकर अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजने पर जवाब मांगा है.

Election Commission of India seeks an explanation from the Gujarat Chief Secretary & DGP
Eचुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा स्पष्टीकरणtv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:26 AM IST

नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत सभी अधिकारियों की स्थानांतरण पोस्टिंग करने के लिए अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. चुनाव आयोग ने अनुपालन रिपोर्ट तत्काल भेजने को कहा है. चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को परिस्थितियों की व्याख्या करने का भी निर्देश दिया है कि मामले में रिमाइंडर जारी करने के बावजूद निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अनुपालन रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं दी गई है.

गुजरात (Gujarat) में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. यहां इस समय बीजेपी की सरकार है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं.

ये भी पढ़ें-मदुरै उच्च न्यायालय ने पंजीकृत विवाह रद्द करने का दिया आदेश

चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. गुजरात में 2017 में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details