दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग, मांगी और जानकारी - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

निर्वाचन आयोग को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई दुर्घटना के मामले में जो रिपोर्ट राज्य सरकार से मिली है, उससे वह संतुष्ट नहीं है, और अब राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से शनिवार शाम तक दोबारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

mamta
mamta

By

Published : Mar 13, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई दुर्घटना के मामले में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी है. हालांकि इस रिपोर्ट से चुनाव आयोग संंतुष्ट नहीं है, और अब चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से शनिवार शाम तक दोबारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में स्पष्ट जानकारी नहीं है साथ ही उसमें तत्वों की कमी भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस वक्त ममता बनर्जी पर कथित हमला हुआ उस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी थी. लेकिन यह स्पष्ट करने के लिए कोई वीडियो फुटेज नहीं है.

रिपोर्ट में कहीं भी घटना के असली कारण का जिक्र नहीं है, आयोग को यह स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना आखिर हादसा थी या हमला.

पढ़ें : ममता पर हुए कथित हमले के बाद क्यों असहज हुई भाजपा ?

बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से दोबारा जो रिपोर्ट मांगी है, वह आज शाम 5:00 बजे तक आयोग को देनी होगी. चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए दो ऑब्जर्वर्स भी आज शाम को इस मामले में रिपोर्ट देंगे.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल की सीएम पर हमला, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने जताया अफसोस

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए मेदिनीपुर जिले में पहुंची थी जहां वह चोटिल हो गई थीं. घटना के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उन पर चार-पांच लोगों ने धक्का दिया जिसके बाद वह घायल हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details