दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजय जुलूस पर लगी रोक हटी, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव नतीजे आ रहे हैं. इसी बीच चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों और पार्टियों को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगी रोक हटा ली है.

lifts ban on victory processions
विजय जुलूस पर लगी रोक हटी

By

Published : Mar 10, 2022, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव नतीजों के बीच चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक, विजय जुलूस पर लगी रोक हटा ली गई है. यानी अब चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशी और पार्टियां विजय जुलूस निकाल सकेंगी.

कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने लगाए थे तमाम प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते चुनाव रैली, रोड शो और विजय जुलूस समेत तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए थे. हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने सीमित संख्या में चुनाव रैली और रोड शो की अनुमति दे दी थी. लेकिन अब नतीजों के दौरान चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं.

पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार

जानकारी के मुताबिक यह छूट राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगी.

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details