दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Notification for Tripura Assembly elections: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव आयोग ने आज इसकी घोषणा की.

Etv BharatNotification issued for Tripura Assembly Election 2023 (Representational photo)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी (प्रतीकात्मक फोटो )

By

Published : Jan 21, 2023, 2:20 PM IST

अगरतला: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने त्रिपुरा की 60 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उम्मीदवार अब 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो फरवरी है.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) सुभाषीश बंदोपाध्याय ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी. कुल मिलाकर 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं. अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- PFI Killer Squad: भारत में इस्लामिक शासन लागू करने के लिए पीएफआई ने बनाई किलर स्क्वॉड: एनआईए

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 3,328 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. बंदोपाध्याय ने कहा, 'सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं-पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप उपलब्ध कराए गए हैं.' एसीईओ ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त कर रहे हैं. मतदान वाले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक शीघ्र ही वहां जाने वाले हैं.

टिपरा मोथा उम्मीदवार:टिपरा मोथा के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा है कि उनकी क्षेत्रीय पार्टी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव इस साल फरवरी-मार्च में होना है. देबबर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी गैर-टिपरासा (गैर-जनजातीय) लोगों को भी टिकट देगी. शाही घराने से आने वाले देबबर्मा ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं गैर-टिपरासा लोगों को भी टिकट दूंगा, जैसा कि हमने धलाई जिले में सूरमा विधानसभा उपचुनाव में किया था.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details