नई दिल्ली:चुनाव आयोग (EC) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा दी हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ‘सोशल मीडिया हैंडल’ पर की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए यह नोटिस जारी किया है.
आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए आप द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए दो ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस भेजा है. भाजपा ने आप के सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो क्लिप को अनैतिक और अस्वीकार्य बताया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 10 नवंबर 2023 को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी.
एक्स पर वीडियो पोस्ट: आम आदमी पार्टी ने पिछले बुधवार को पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी. अगले दिन पार्टी ने अडाणी और मोदी की तस्वीर पोस्ट की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लोगों के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपति के लिए काम करते हैं.