दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग को ममता बनर्जी पर हमले को लेकर बंगाल सरकार की 'अधूरी' रिपोर्ट मिली - मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा

चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 10 मार्च को नंदीग्राम में हुए कथित हमले को लेकर बंगाल सरकार ने रिपोर्ट दे दी है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इसे अधूरा करार देते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Election
Election

By

Published : Mar 13, 2021, 7:34 PM IST

कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 10 मार्च को नंदीग्राम में हुए कथित हमले की रिपोर्ट बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को सौंपी है. हालांकि, आयोग ने इसे 'अधूरा' करार देते हुए मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को शनिवार तक इस तरह का विवरण देने को कहा गया है कि यह घटना किस प्रकार हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है? अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट अधूरी लग रही है, इसमें घटना के बारे में विस्तृत विवरण नहीं है. जैसे घटना किस तरह हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है? हमने राज्य प्रशासन से और विवरण तलब किया है.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम को प्राप्त हुई इस रिपोर्ट में मौके पर भारी भीड़ होने का जिक्र किया गया है. लेकिन उन चार-पांच लोगों का कोई उल्लेख नहीं है, जिन पर ममता बनर्जी ने हमले का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया कि नंदीग्राम में बुधवार की शाम को तृणमूल कांग्रेस नेता पर हुए कथित हमले का स्पष्ट वीडियो फुटेज नहीं हैं. बुधवार की शाम को हुई इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की और राज्य के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2021: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों पर होगा मंथन

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details