दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ाया गया - पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा बढ़ा दिया है. आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है.

बंगाल चुनाव
बंगाल चुनाव

By

Published : Mar 2, 2021, 4:06 PM IST

कोलकाता :निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान के समय को आधा घंटा बढ़ा दिया है. अब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक कर पाएंगे. आयोग ने मंगलवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी.

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है. उन्होंने कहा, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान का समय 30 मिनट बढ़ने का फैसला किया है.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल में गरजे सीएम योगी, कहा- बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही

अधिकारी ने बताया, मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए आज दोपहर अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसके तहत विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details