दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव प्रचार में मास्क नहीं पहने पर भड़का निर्वाचन आयोग, कहा- रैली पर लगा देंगे रोक - election commission expressed

विधानसभा चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है. चुनाव आयोग ने कहा, यह देखा गया है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कोविड-19 के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और नेताओं के मास्क नहीं पहनने की घटनाओं का भी उल्लेख किया.

कोरोना गाइडलाइन
कोरोना गाइडलाइन

By

Published : Apr 10, 2021, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और नेताओं के मास्क नहीं पहनने की घटनाओं का उल्लेख किया और पिछले साल कोविड-19 के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा है.

सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं को भेजे एक पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है, हालिया हफ्ते में देखा गया है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, आयोग के ध्यान में आया है कि चुनावी बैठकों, प्रचार के दौरान आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ.

पढ़ें-कम जांच के सहारे 'कोरोना कंट्रोल' कर रहे चुनावी राज्य!

पत्र में स्टार प्रचारकों और नेताओं या उम्मीदवारों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किए जाने का उल्लेख किया गया है. यहां तक कि प्रचार के दौरान या मंच पर भी मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ.

पत्र में कहा गया, ऐसा कर राजनीतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों के साथ ऐसी चुनावी सभा में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाले लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा है.

चुनाव आयोग ने कहा कि उल्लंघन होने पर वह निर्देशों की अवहेलना करने वाले उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों या नेताओं की जनसभाओं, रैलियों पर रोक लगाने से नहीं हिचकिचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details