दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्वाचन आयोग ने 86 और 'अस्तित्वहीन' राजनीतिक दलों को सूची से हटाने का फैसला किया - मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

यह फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने लिया. इसमें कहा गया है, 'निर्वाचन आयोग ने आज 86 'अस्तित्वहीन' पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अपनी सूची से हटा दिया और 253 अन्य को 'निष्क्रिय आरयूपीपी' के रूप में घोषित किया.

election commission of india news
चुनाव आयोग

By

Published : Sep 14, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:09 AM IST

नई दिल्ली:निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को 86 और 'अस्तित्वहीन' पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (unrecognized political parties) को अपनी सूची से हटाने का आदेश दिया. चुनावी नियमों का पालन करने में विफल रहने वाले ऐसे संगठनों की संख्या अब 537 हो गई है. आयोग ने एक बयान में कहा कि व्यापक जनहित के साथ-साथ चुनावी लोकतंत्र की 'शुचिता' के लिए 'तत्काल सुधारात्मक उपाय' किए जाने की आवश्यकता है और इसलिए उसने अतिरिक्त 253 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीपी) को 'निष्क्रिय' भी घोषित किया है.

बयान में कहा गया है कि यह फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे (Election Commissioner Anoop Chandra Pandey) ने लिया. इसमें कहा गया है, 'निर्वाचन आयोग ने आज 86 'अस्तित्वहीन' पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अपनी सूची से हटा दिया और 253 अन्य को 'निष्क्रिय आरयूपीपी' के रूप में घोषित किया. बयान के अनुसार 339 गैर-अनुपालन आरयूपीपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद 25 मई, 2022 के बाद से इस तरह के आरयूपीपी की संख्या 537 हो गई है.

उल्लेखनीय है कि 25 मई और 20 जून को क्रमश: 87 और 111 आरयूपीपी को सूची से हटाया गया था. बयान के अनुसार इन 253 आरयूपीपी के खिलाफ निर्णय बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के सीईओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया. आयोग ने कहा, उन्हें निष्क्रिय के रूप में वर्गीकृत किया गया है, क्योंकि इन्होंने 'उन्हें दिए गए पत्र / नोटिस का जवाब नहीं दिया है और न तो किसी राज्य की विधानसभा के लिए और न ही 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया है.

पढ़ें:दलों के नाम में धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग को एससी का नोटिस

बयान के अनुसार आयोग की इस कार्रवाई के बाद, 86 'अस्तित्वहीन' आरयूपीपी को आरयूपीपी के रजिस्टर की सूची से हटा दिया जायेगा. इसके अनुसार निष्क्रिय के रूप में चिह्नित 253 आरयूपीपी 'चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के किसी भी लाभ का लाभ उठाने के पात्र नहीं होंगे.' निर्वाचन आयोग ने कहा कि कोई भी पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीपी) अगर इस फैसले से असंतुष्ट है तो वह सभी सबूतों, वर्षवार वार्षिक लेखा परीक्षित खातों, व्यय रिपोर्ट और पदाधिकारियों की अद्यतन सूची के साथ 30 दिनों के भीतर संबंधित सीईओ/निर्वाचन आयोग से संपर्क कर सकता है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details