लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel Samajwadi Party) का सियासी गठजोड़ तय हो चुका है. सीट बंटवारे पर बातचीत भी अंतिम दौर पर है. इसी बीच निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(pragatisheel Samajwadi Party) को पूर्व में आवंटित चाबी चुनाव चिह्न निरस्त हो गया है. ऐसी स्थिति में अब शिवपाल सिंह यादव और उनकी पार्टी के तमाम नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चुनाव चिह्न साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से इसको लेकर बातचीत भी कर ली है. साइकिल चुनाव चिह्न पर ही वह समाजवाद को मजबूत करते हुए चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालांकि प्रसपा के प्रवक्ता की तरफ से कहा जा रहा है कि यह रणनीति का हिस्सा है और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शिवपाल सिंह यादव आपस में बैठकर तय कर लेंगे.
गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (pragatisheel Samajwadi Party) की स्थापना शिवपाल सिंह यादव ने वर्ष 2018 में की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव चिह्न चाबी आवंटित किया था. चाबी चुनाव चिह्न के साथ लोकसभा चुनाव में उतरी तो प्रसपा को महज 0.31 फीसद वोट ही मिले.ऐसी स्थित में पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने चुनावों में 1 फीसद वोट न मिलने की वजह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को आवंटित चाबी को निरस्त कर दिया था.