नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने बुधवार को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का खुलासा कर दिया है. आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इन तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का खुलासा किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा मतदान के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ी है. तीनों राज्यों में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं नहीं हुई है. चुनाव आयोग तीनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 18 साल के 2.28 लाख नए वोटर भी जुड़ने वाले हैं. इसके अलावा तीनों राज्यों में 17 साल के 10,000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें 18 साल के होने पर ही वोटर कार्ड और वेलकम किट दिया जाएगा.
मेघालय में 60 विधानसभा सीटें
मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कुछ खास नहीं है. 60 विधानसभा सीटों पर वाले मेघालय में बीजेपी के पास 9.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 सीटें हैं. वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में कुल दो लोकसभा सीटें हैं. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट एनपीपी (National People's Party) के पास है.
नागालैंड में भी बीजेपी मजबूत नहीं
उत्तर पूर्व के एक और राज्य नागालैंड में भी बीजेपी की राजनीतिक हालात कुछ खास नहीं है. यहां 15.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी के पास 60 में से 12 विधानसभा सीटें ही हैं. हालांकि, त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है. यहां दो लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी के पास दोनों है. वहीं, विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है. 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.