दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में चुनावी सरगर्मी तेज, पार्टियों के दिग्गज संभालेंगे मोर्चा - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

केरल विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. प्रचार करने और मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी पार्टियों के पास अब महज एक हफ्ते का समय है. ऐसे में सभी पार्टियां पूरा दमखम लगाएंगी. यहां पर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को केरल दौरे आ रहे हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 8:34 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में विधान चुनाव के प्रचार के लिए अब महज एक सप्ताह बचा है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि आने वाल दिनों में मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां पर राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंचेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को केरल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों नेता विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

पीएम मोदी मंगलवार को पलक्कड़ आएंगे और यहां पर चुनावी जनसभा संबोधित कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी दो अप्रैल में कोनी और तिरुवनंतपुरम पहुचेंगे.

पीएम मोदी के अलावा इस सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पर मतदाताओं को रिझाने के लिए आएंगे.

प्रियंका गांधी मंगलवार केरल पहुंचेंगी. वह दो दिनों तक यहां पर चुनाव प्रचार करेंगी. इस दौरान वह तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और त्रिशूर जिलों में चुनाव अभियान में भाग लेंगी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 3 और 4 अप्रैल को वायनाड और कोझिकोड जिलों में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी दो बार चुनाव प्रचार के लिए केरल का दौरा कर चुके हैं.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा ने गलसी विधानसभा से उम्मीदवार बदला

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, प्रकाश करात और वृंदा करात केरल में डेरा डाले हुए हैं.

पिछले सप्ताह मछुआरों के मुद्दे, फेक वोटिंग, फूड किट और सोने की तस्करी सहित कई मुद्दे चुनाव प्रचार का प्रमुख बिंदु रहे. वहीं सबरीमाला मुद्दा भी केरल चुनाव में केंद्र बिंदु बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details