दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुजुर्ग महिला की हत्याकर शव को अपने घर में कर दिया दफन, बेटे ने की खुदाई तो सामने आई यह सच्चाई - इटौंजा थाना

इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पड़ोसी पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को अपने घर में दफन करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 7:27 AM IST

लखनऊ : राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि इटौंजा के एक गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला की पड़ोसी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद उसका शव अपने ही घर मे दफना दिया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना इटौंजा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले आई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है.

बुजुर्ग महिला की हत्या

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि लखनऊ के नगर पंचायत इटौंजा के एक गांव निवासी महिला सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने काफी इधर उधर मोहल्ले में खोजबीन की, लेकिन कहीं भी पता नहीं लगा. जिसके बाद महिला के बेटे ने इटौंजा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. महिला के बेटे से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भी वह मोहल्ले में अपनी मां की तलाश कर रहे थे, तभी तलाश करने के दौरान वह अपने पड़ोसी के घर गए तो उन्होंने आंगन में मिट्टी खुदी हुई देखी तो शक के आधार पर फावड़ा लेकर आया और खुदाई करने लगा. इसी दौरान उसको गड्ढे से हाथ दिखाई दिया, जिससे वह भयभीत होकर शोर मचाने लगा. शोर सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए. मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इटौंजा सुनील तिवारी ने कब्र से महिला के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इटौंजा थाना

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 'पुलिस ने जब कब्र से महिला के शव को बाहर निकाला गया तो उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. उन्होंने बताया कि महिला हमेशा ज्वेलरी पहने रहती थीं. उन्होंने महिला के साथ लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है. महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपित की पकड़कर जमकर पिटाई कर की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपित की पत्नी मायके में थी और बुजुर्ग पिता फाइलेरिया से ग्रसित हैं.'

यह भी पढ़ें :
Sanjeev Jeeva Case : कोर्ट ने पूर्व आईपीएस की याचिका को बताया दुर्भावनापूर्ण और तथ्यहीन

इस पूरे मामले पर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि '60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कल से लापता थी. जिसका आज शव उसके ही पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने अपने ही घर के आंगन में दफनाया था. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details