नई दिल्ली : आज एक बार फिर दिल्ली की खराब व्यवस्था के चलते 61 वर्षीय मंजू ग्रोवर की मौत हो गई. परिजनों ने दिल्ली सरकार और अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह सुबह से मां को लेकर घूम रहे थे. पांच अस्पताल में जाने के बाद भी कहीं उन्हें भर्ती नहीं किया गया. आखिरकार मां का देहांत हो गया.
कोविड सेंटर के बाहर महिला की मौत दिल्ली का सिस्टम हो चुका है फेल
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पास एलएनजेपी अस्पताल के कागज भी हैं, जहां उन्हें भर्ती किया जाना था, लेकिन अस्पताल ने भर्ती नहीं किया.
पढ़ें :-मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि एलएनजेपी से एक प्राइवेट एंबुलेंस वाले से संपर्क किया. उससे राधा स्वामी आश्रम जाने के लिए बोला, तो उसने इसके बदले में 35,000 रुपयों की मांग की. दिल्ली में सरकारी सिस्टम फेल हो चुका है. डॉक्टर काम नहीं कर रहे हैं और लगातार मरीजों की मौत हो रही है.