कोरापुट: कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के उपराकुटिंगा गांव में एक बुजुर्ग को बिजली के खंभे से बांधकर उसके परिजनों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान कुर्शा मनियाका के रूप में हुई है. मनियाका और उसके परिवार के सदस्यों के बीच शुक्रवार को घर की एस्बेस्टस शीट तोड़ने पर विवाद हो गया था. घटना उस समय हिंसक हो गई जब मनियाका के भाई, बेटे और बहू ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और डंडे से उसकी पिटाई कर दी.
ओडिशा: कोरापुट में परिवार के सदस्यों ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला - कोरापुट परिवार के सदस्यों बुजुर्ग की हत्या
ओडिशा के कोरापुट में एक बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया है. परिवार के सदस्यों ने ही मिलकर एक बुजुर्ग को खंभे से बांधकर उसे पीट-पीट कर मार डाला.
ओडिशा के कोरापुट में बुजुर्ग व्यक्ति को पोल से बांधकर परिवार के सदस्यों ने पीट-पीट कर मार डाला
कोरापुट में परिवार के सदस्यों ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला
मारपीट के दौरान पीड़िता को चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में आरोपियों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया. मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. लक्ष्मीपुर पुलिस ने आज गांव में छापेमारी कर तीन आरोपियों में से एक को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक : मदद का भरोसा देकर दो बार गैंग रेप, पीड़िता की हालत गंभीर
Last Updated : Aug 7, 2022, 7:26 PM IST