सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के पुरानी गुड़ मंडी इलाके में एक घर से बदबू आने के बाद ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो वहां रहने वाले बुजुर्ग का शव गली-सड़ी हालत में मिला. बताया जा रहा बुजुर्ग की मौत भूख से हुई है. वहीं घर में उनकी पत्नी भी काफी खराब हालत में मिली. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है जबकि उनकी पत्नी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है.
9 साल पहले बेटे की हुई थी मौत-पड़ोसियों की मानें तो85 साल के रामनिवास और उनकी पत्नी सरला के बेटे कि 9 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से उसकी बहू और उसकी पोती बुजुर्ग दंपति अलग रहने लगे. पिछले काफी वक्त से बुजुर्ग दंपति बीमार चल रहे थे. बीमारी की वजह से बुजुर्ग दंपत्ति में से रामनिवास ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी काफी खराब हालत में मिली. महिला की हालत इस कदर खराब थी कि वो न चल सकती था ना ही बात कर सकती थी.
सोनीपत में भूख से मौत: मकान में अकेले थे बुजुर्ग दंपति घर से आ रही थी बदबू तब हुआ मामले का खुलासा- आस-पास के लोगों को जब बुजुर्ग दंपति के घर से बदबू आनी शुरू हुई. इसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.
पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया शव- लोगों का कहना है कि बीमारी और भूख प्यास की वजह से बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. वहीं सरला की हालत गंभीर है. पुलिस ने राम निवास के शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया तो बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया.
पुलिस को मिला कंकाल- मामले की जानकारी देते हुए सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में से बदबू आ रही है यहां पर कोई घटना घटित हो सकती है मौके पर पहुंचकर देखा तो बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी जिसे हॉस्पिटल भेजा गया है. एक कंकाल मिला है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Suicide In Sonipat: शीशम के पेड़ से लटका मिला किसान का शव, पत्नी समेत ससुराल वालों पर लगा तंग करने का आरोप