जशपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को एलिफेंट अटैक में एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि वन विभाग के अधिकारी ने की है. बुजुर्ग सुभाष यादव गांव के पास ही वन उपज इक्टठा करने गए थे. तभी हाथी अचानक वहां आ धमका. उसने बुजुर्ग को कुचल दिया. हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई.
हाथी के हमले से लोगों में दहशत: हाथियों के उत्पात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं. जशपुर का यह इलाका जंगलों से घिरा हुआ है. हाथी के हमले की सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एलिफेंट अटैक में मौत की पुष्टि की है. हाथी के हमले में मौत के बाद इलाके में गम और मातम का माहौल है.
"यह घटना तब हुई, जब सुभाष यादव बादलखोल अभयारण्य वन क्षेत्र नारायणपुर पोखरटोली गांव के पास गया हुआ था. वह यहां वन उपज को जुटाने का काम कर रहा था. जब काफी देर बाद सुभाष यादव घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. जब परिवार वाले पोखरटोली गांव के पास थेंगना कूचा जंगल में पहुंचे तो देखा की सुभाष यादव का शव कुचला हुआ है. मृतक को हाथियों के दल के घूमने की जानकारी थी. फिर भी वह इलाके में पहुंच गया"- वन विभाग