चेन्नई :पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकेयार का 104 साल की उम्र में रामेश्वरम स्थित आवास पर निधन हो गया. वे कुछ समय से आयु संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के बड़े भाई का 104 वर्ष की आयु में निधन - कलाम के बड़े भाई का निधन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई का 104 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह कुछ समय से आयु संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
elder brother of apj abdul kalam
2016 में मरैय्यर 100 वर्ष के हो गए थे. इसके बाद से उनका जन्मदिन रामेश्वरम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्रद्धांजलि देने के लिए शव को सार्वजनिक रखा गया है. सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.