मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को औरंगाबाद, उस्मानाबाद और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने के फैसले को मंजूरी दे दी. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए शिंदे ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजी नगर' और उस्मानाबाद का नाम बदलकर 'धारशिव' कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर कोंकण के प्रमुख नेता डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा. दोनों ने कहा कि इन प्रस्तावों को विधायिका में पारित किया जाएगा और फिर केंद्र को इसकी मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.