हैदराबाद :सनातन धर्म में एकादशी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, यूं तो प्रत्येक महीने दो बार एकादशी तिथि पड़ती हैं, शुक्ल पक्ष की एकादशी और कृष्ण पक्ष की एकादशी. इस प्रकार पूरे वर्ष में कुल 24 बार एकादशी के व्रत रखे जाते हैं, किंतु जिस वर्ष अधिक मास पड़ता है उस वर्ष दो अतिरिक्त ekadashi भी आती है तो कुल 26 एकादशी होती हैं. papankusha ekadashi . ekadashi 2023 october . उत्पन्ना एकादशी का व्रत 8 अक्टूबर 2023 को है.
एकादशी के दिन न करें ये काम: एकादशी के दिन तामसिक भोजन भोजन का त्याग करना चाहिए इस दिन बिना लहसुन प्याज का भोजन करना चाहिए. Ekadashi के दिन चावल का भी सेवन नहीं करना चाहिए. Ekadasi के दिन नशे का सेवन नहीं करना चाहिए. शराब गुटखा तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए. Ekadasi के दिन, अमावस्या चतुर्दशी,संक्रांति और अन्य व्रत-त्यौहार के दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए, ऐसा करना पाप है. Ekadashi के दिन अपशब्दों का प्रयोग ना करें और झूठ छल कपट और प्रपंच से दूर रहना चाहिए. आइए जानते हैं द्रिक पंचांग के अनुसार papamkusha ekadashi का मुहूर्त...
ये भी पढ़ें... |