दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाकाल की नगरी में पहुंचेंगे तेलंगाना के कलाकार, तेलगु भाषा में करेंगे शिव तांडव - तेलगु कलाकर आएंगे उज्जैन

मध्यप्रदेश के उज्जैन में तेलंगाना के कई लोग व कलाकार पहुंच रहे हैं. वे यहां महाकाल लोक व त्रिवेणी संग्रहालय में शिव तांडव पर तेलगु भाषा में प्रस्तुति देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 9:07 PM IST

मंत्री मोहन यादव ने दी जानकारी

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को लेकर अलग-अलग राज्य के कलाकार देशभर में घूमें और अपने देश की अलग-अलग संस्कृतियों से एक दूसरे को परिचय करवाएं. केंद्र सरकार की मंशा अनुसार इसी क्रम में मंगलवार को तेलंगाना राज्य के तेलुगु भाषी लोग व कलाकार उज्जैन तीर्थ पहुंच रहे हैं. वे यहां महाकाल लोक व त्रिवेणी संग्रहालय में शिव तांडव पर अपनी तेलगु भाषा में प्रस्तुति देंगे.

तेलगु भाषी आएंगे उज्जैन:उज्जैन महाकाल लोक में देशभर के श्रद्धालु आते हैं. सभी शिव तांडव को तो जानते हैं, लेकिन अलग राज्य में शिव तांडव व अन्य को किस तरह देखा जाता है, ये एक दूसरे के साथ साझा करना उद्देशय है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है. जिसमें तेलंगाना राज्य के तेलगु भाषी भाई बहन मंगलवार को उज्जैन आएंगे. ये एक तीर्थ यात्रा है. यहां वे श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन भी करेंगे. खासकर वे लोग तमिल संस्कृति अनुसार होने वाले शिव तांडव व अन्य की प्रस्तुति महाकालेश्वर लोक व त्रिवेणी संग्रहालय के ऑडिटोरियम में देंगे.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प: मंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि उज्जैन श्री महाकाल लोक में देश दुनिया के लोग आते हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे की संस्कृति को आमजन के बीच रखना है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करना है. अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग समय में लोगों को बुलाया जाएगा. वह पूरे उज्जैन को घूमेंगे, यहां को जानेंगे. वह यहां के लोगों को जानेंगे. यही एक भारत श्रेष्ठ भारत है. शिव तांडव व अन्य को किस तरह देखा जाता है, ये एक दूसरे के साथ साझा करना उद्देशय है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details