दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, देशभर में पार्टी आयोजित करेगी कार्यक्रम - bjp will celebrate grand celebration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी बड़े जश्न की तैयारी कर रही है. 26 मई को बड़े स्तर पर होने वाले जश्न के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने बैठक की भी की थी. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2022, 8:07 PM IST

नई दिल्ली :बीजेपी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के अलग-अलग राज्य में कार्यक्रम तो लगाए ही जाएंगे साथ ही, लोक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को ज्यादा तरजीह दी जाएगी. वहीं सरकार की चल रही योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही नजर 2024 के चुनाव पर रहेगी.

इसी क्रम में पार्टी के द्वारा वीक बूथ कमेटी टीमों को भी तैयार कर रही है और यह टीम देश भर के कमजोर बूथ पर अभी से कार्य शुरू कर देगी. हालांकि 2024 में अभी 2 साल बाकी हैं और इससे पहले कई राज्यों के भी चुनाव होने हैं. इस पर एक तरफ राज्यों की तैयारियां तो पार्टी ने शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ 2024 के आम चुनाव की तैयारी का पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है.

यही वजह है कि इन्हें बातों को ध्यान में रखते हुए 26 मई को 8 साल पूरे होने पर पार्टी ने मेगा जश्न की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामंत्रियों के साथ एक बैठक भी की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कमेटियों में 4 से 5 सदस्य बनाए जाएंगे जो पार्टी के बोर्ड को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बूथ समितियों के कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा को दी गई है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, लाल सिंह आर्य, दिलीप घोष और नेताओं को भी इन टीमों में शामिल किया गया है और समय-समय पर यह टीम के सदस्य कमेटियों के साथ बैठक कर इसकी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें - पूर्वोत्तर से पूरी तरह आफस्पा हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

सरकार की मात्र 8वीं सालगिरह ही नहीं भारतीय जनता पार्टी अगले 2 साल यानी 2024 से पहले आने वाले दोनों साल को भी मेगा बनाने की तैयारी में है ताकि इसका प्रभाव सीधे-सीधे 2024 के चुनाव पर पड़ सके.

इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि सरकार की आठवीं सालगिरह की तैयारी पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और इसकी रूपरेखा तैयार होने के बाद ही वह मीडिया से साझा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि जहां तक बात मेगा आयोजन की है, हमारी सरकार में लोक कल्याणकारी कार्य किया है जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा तो यह पार्टी का कर्तव्य है कि वह लोग कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए और लोगों को इसके बारे में बताएं और वही इन आयोजनों के माध्यम से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details