बांका : बिहार के बांका में आठ साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या (Eight year old Girl Murdered after Misdeed in Banka bihar) करने का मामला सामने आया है. बच्ची के साथ कुछ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढक दिया. ग्रामीणों ने लाश बरामद कर पुलिस को जानकारी दी . पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या:दरअसल, होली के दिन आठ साल की बच्ची लापता हो गई जिसका बालू से ढका शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह बच्ची होली के दिन दोपहर दो बजे अपने घर के बाहर होली खेल रही थी. इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास से अचानक गायब हो गई. परिजनों ने उसी समय से खोजबीन शुरू कर दी थी.
सवालों में पुलिस की कार्यशैली:खोजबीन के दौरान ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की जगह परिवार वालों को ही अगल-बगल खोजने को कहा. इसी बीच परिवार वालों को उस बच्ची के साथ खेलने वाले एक अन्य बच्चे से पता चला कि दुर्गा मंदिर के पास उसे एक लाल रंग की ई-रिक्शा में बैठाकर ले जाया गया. इस पर परिवार के लोग उस ई-रिक्शा वाले को खोजने लगे. लाल रंग के ई-रिक्शा वाले के घर का पता चलने पर परिवार के लोग उससे पूछताछ करने गए.
ग्रामीणों ने बरामद किया शव: पहले तो ई-रिक्शा चलाने वाले सागर सोनी ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया, लेकिन उसके अन्य सहयोगियों से यह बात सामने आई कि उसी ई-रिक्शा से बच्ची को ले जाया गया. बाद में ई-रिक्शा चालक अपने घर में बढ़ती भीड़ को देखकर भाग गया. रात के 11 बजे परिजनों ने खोजबीन के दौरान बच्ची की लाश को रेलवे स्टेशन के बगल स्थित एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढके अवस्था में देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बाद में पुलिस ने वहां से लाश को बरामद किया.
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी: बच्ची की लाश पर कोई कपड़ा नहीं था. उसके शरीर के कई अंगों से खून बह रहा था. उसकी आंख भी फोड़ दी गई थी. लाश देखने से स्पष्ट था कि उस बच्ची के साथ काफी दरिंदगी की गई है. पुलिस ने ई-रिक्शा वाले के भाग जाने पर पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के आधार पर चालक डोमन पासवान, अजय वर्णवाल, श्रीधर वर्णवाल सहित चार को पकड़ा गया. ई-रिक्शा मालिक सागर सोनी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
आरोपी को फांसी देने की मांग: पुलिस कि शिथिलता के बाद लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है. ग्रामीण जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि वे खुद पूरी जांच पर नजर रख रहे हैं. चार की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. बच्ची के चाचा के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. परिवारीजनों का आरोप है कि बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद से ही अगर पुलिस छानबीन करती तो उसे बचाया जा सकता था.
पढ़ें- राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर, NCW ने लिया संज्ञान