पुणे :इंटरनेट का कंटेट किस हद तक बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है इसका उदाहरण देखने को मिला महाराष्ट्र के पुणे जिले में. यहां के थेरगांव में एक आठ वर्षीय बच्चे ने मोबाइल पर एक हॉरर वीडियो देखने के बाद पहले अपनी गुड़िया को फांसी पर लगाई और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से बच्चे के माता पिता शोक में डूबे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक आठ वर्षीय बच्चे ने हॉरर फिल्म देखी थी. इसके बाद अपनी गुड़िया से खेलने के दौरान उसने गुड़िया को फांसी पर लटकाया और कुछ देर बाद उसे मृत मान लिया. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस दौरान बच्चे की मां घर के कामकाज में व्यस्त थी.