दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News : तेलंगाना में इंटर में फेल होने पर आठ छात्रों ने दी जान

तेलंगाना में इंटर की परीक्षा में फेल होने या कम अंक आने की वजह से प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में 8 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है (Suicide of Eight inter students).

Telangana News
फेल होने पर आठ छात्रों ने दी जान

By

Published : May 10, 2023, 3:39 PM IST

हैदराबाद : परीक्षा में कम अंक आने या फेल होने का ये मतलब नहीं है कि हड़बड़ी में ऐसा कदम उठा लिया जाए जो परिवारवालों को जिंदगी भर का दर्द दे दे. तेलंगाना में भी कुछ छात्रों ने भी ऐसा कदम उठाया है, जो उनके परिवारवालों के लिए हमेशा के लिए दुख और दर्द दे गया है. यहां फेल होने या कम नंबर आने की वजह से आठ छात्रों ने खुदकुशी कर ली है (Suicide of Eight inter students).

पुलिस के मुताबिक जगतियाला जिले के मेडिपल्ली निवासी एक 16 वर्षीय छात्र ने चार विषयों में फेल होने के कारण खुदकुशी कर ली. वह इंटर के प्रथम वर्ष में जगतियाला के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था.

इसी तरह का मामला निज़ामाबाद जिले के अरमूर में सामने आया है. यहां 17 वर्षीय छात्र ने तीन विषयों में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. वह हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट संस्थान में इंटर प्रथम वर्ष (BiPC) की पढ़ाई कर रहा था.

तिरुपति का एक 17 वर्षीय छात्र ईसीआईएल रामकृष्णपुरम में रहकर पाटनचेरु में इंटर (एमपीसी) की पढ़ाई कर रहा था. फेल होने से निराश होकर वह सोमवार की शाम घर से निकला और वापस नहीं लौटा. मंगलवार सुबह गुंडला पोचमपल्ली और मेडचल रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर शव मिला. हालांकि ये पता नहीं चला है कि उसे परीक्षा में कितने अंक मिले थे.

इसी तरह के एक अन्य मामले में गढ़वाला मंडल के एक गांव का 17 वर्षीय छात्र हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में पढ़ रहा था. एक विषय में फेल होने से परेशान होकर उसने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रकाशम जिले के एक 17 वर्षीय छात्र ने हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में इंटर (एमपीसी) की पढ़ाई की. असफल होने पर उसने फंदा लगाकर जान दे दी. इसी तरह सिकंदराबाद के नेरेडमेट के विनायक नगर का एक छात्र एक निजी कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. एक विषय में फेल होने पर उसने घर में ही फांसी लगा ली.

तुम्मलाबस्ती, खैरताबाद का एक 17 वर्षीय छात्र एसआर नगर के एक निजी कॉलेज में इंटर पढ़ाई कर रहा था. एक विषय में फेल होने पर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नारायणपेट जिले के कोट्टाकोटा के एक छात्र एमपीसी के प्रथम वर्ष में 365 अंक प्राप्त किए. कम नंबर आने के कारण उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पटनाचेरू में एक छात्र लापता : उधर, एक अन्य घटना में बीडीएल थाना क्षेत्र में इंटर की परीक्षा में फेल होने के कारण एक छात्रा घर छोड़कर कहीं चली गई. एसआई सैलू के अनुसार पाटनचेरू के पास पाटी गांव में रहने वाली एक छात्रा कुछ विषयों में पास नहीं हुई. छात्रा ने अपनी छोटी बहन से ये कह कर गई कि वह थोड़ी देर में घर लौट आएगी, लेकिन वापस नहीं लौटी.

पढ़ें- Suicide of nine inter students : इंटर में फेल होने के बाद नौ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, दो अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details