दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की आठ सड़कें खतरनाक, 6 माह में हो चुकी 70 से अधिक लोगों की मौत - वाराणसी के 8 स्थान ब्लैक स्पॉट

वाराणसी में बढ़ते सड़क हादसों (road accidents increasing in Varanasi) के आंकड़े बेहद डरावने हैं. वाराणसी में बीते 6 माह में 70 से अधिक लोगों की (70 people died in 6 months) जान गई है. वाराणसी के 8 स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है. पढ़िए खतरनाक सड़कों की पूरी डिटेल.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:04 PM IST

ARTO सर्वेश चतुर्वेदी ने सड़क हादसों के विषय में दी जानकारी

वाराणसी :बनारस में लगातार जनसंख्या और वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. लाखों की संख्या में टूरिस्ट वाराणसी में बाहरी राज्यों, जिलों और विदेश से आते हैं. कुछ टूरिस्ट अपने वाहनों से आते रहते हैं. ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक भी काफी बढ़ जाता है. लेकिन, वाराणसी में अब सड़कों पर चलना खतरे से खाली भी नहीं है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसे 8 खतरनाक स्थान हैं, जहां पर सबसे अधिक हादसे हो चुके हैं. इन जगहों पर 6 माह में लगभग 70 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जबकि 80 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सारे स्थान शहर के साथ बाईपास से भी जुड़े हुए हैं.

बुधवार को वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे. ऐसे में वाराणसी में सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. सड़क हादसों के आंकड़े ऐसे हैं कि इससे हर कोई भयभीत हो जाएगा. 33 महीने और 4 दिन में अब तक 773 लोगों की मौत हुई है. एक जनवरी 2023 से अब तक के आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी में 229 लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है. वहीं नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं. ये भी हादसे की वजह बनते हैं.

वाराणसी में बढ़ रहा हादसों का ग्राफ.
वाराणसी में ये 8 स्थान घोषित हैं ब्लैक स्पॉट:सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाराणसी में 8 स्थान ब्लैक स्पॉट घोषित किए गए हैं. इसमें बड़ागांव थाना में हरहुआ बाजार और चिलबिला, अमरा अखरी बाईपास, लोहता थाना में धमरिया पुल, शिवपुर थाना में गिलट बाजार से तरना, रामनगर थाना में विश्वसुंदरी पुल से भीटी से टेंगरा मोड़ और सूजाबाद से रामनगर और रोहनिया थाना में मोहनसराय बाईपास शामिल हैं. वहीं हादसों की मुख्य वजहों में वाहनों की तेज रफ्तार, हाईवे पर अनाधिकृत कट, अवैध ढाबे और बेतरतीब खड़े वाहन भी हैं. इसके साथ ही सीट बेल्ट न लगाना और हेलमेट न पहनना भी बाइक और कार सवारों की मौत की वजह बना है. ब्लैक स्पॉट को ठीक कराने के लिए चल रहा काम:इस बारे में ARTO सर्वेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'लगभग हर महीने सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें की जाती हैं. यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है. इसमें सभी नोडल विभाग, जिसमें कि परिवहन विभाग और सड़क निर्माण से सबंधित NAHAI, PWD, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर इस बैठक को आयोजित करते हैं.' उनका कहना है, 'इस बैठक में उन बिंदुओं पर चर्चा की जाती है जो सड़क सुरक्षा के नियमों को बढ़ावा दे. इसके साथ ही उसमें आ रही कमियों को दूर करे. ब्लैक स्पॉट का पुलिस विभाग के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही निर्माणकारी संस्थाओं को काम के लिए लगा दिया गया है.' इसे भी पढ़े-वाराणसी: नदी में गिरी पिकअप गाड़ी, तीन की मौत

वाराणसी में 33 महीने में 773 लोगों की मौत:यातायात पुलिस के आंकड़े और भी डरावने हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नेशनल हाईवे वाले 4 थाना क्षेत्रों बड़ागांव, चौबेपुर, मिर्जामुराद और फूलपुर में 1 जनवरी 2023 से अब तक 113 लोगों की जान सड़क हादसों में जा चुकी है. इसके साथ ही कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में 229 लोगों की मौत हुई है. साल 2021 में 267 और साल 2022 में 277 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी.

सड़क हादसों से 6 माह में 70 लोगों की मौत:पुलिस-प्रशासन के मुताबिक, विश्वसुंदरी पुल-टेंगरा मोड़ सबसे अधिक खतरनाक है. आंकड़ों के हिसाब से अप्रैल से लेकर अभी तक यहां पर 37 सड़क हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 माह में 70 लोगों की मौत हुई है. वहीं गिलट बाजार-शिवपुर तरना मोड़ पर हादसों में 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. यह भी ब्लैक स्पॉट में शामिल हैं. 17 मार्च को एक रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए थे. 23 अप्रैल को एक हादसे में पिंडरा-कठिराव मार्ग पर बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई थी.


ब्लैक स्पॉट और उन स्थानों पर हुए हादसों के आंकड़े:वाराणसी स्थित हरहुआ बाजार में 17 हादसों में 8 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 घायल हुए. सूजाबाद से रामनगर रास्ते पर 20 हादसों में 5 लोगों की मौत हुई, जबकि 15 घायल हुए. गिलट बाजार से तरना के रास्ते पर 33 हादसों में 19 की मौत हुई, जबकि 28 घायल हुए. विश्वसुंदरी पुल से टेंगरा मोड़ के रास्ते पर 37 हादसों में 30 की मौत हुई, जबकि 12 घायल हुए. मोहनसराय बाइपास पर 9 हादसों में 6 की मौत हुई, जबकि 3 घायल हुए. अमरा अखरी बाइबास पर 12 हादसों में 5 की मौत हुई, जबकि 4 घायल हुए. धमरी पुल पर 7 हादसों में 4 की मौत हुई, जबकि 3 घायल हुए. वहीं चिलबिला में 5 हादसों में 2 की मौत हुई, जबकि 3 घायल हुए.


कैसे बनाया जाता है शहर में ब्लैक स्पॉट:शहर उन स्थानों पर जहां सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं, उन्हें ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. पुलिस-प्रशासन ऐसे स्थानों का चुनाव कर उन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित करता है. इसमें सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस-वे पर अगर तीन साल में एक ही जगह पर 5 हादसे होते हैं तो उसे पुलिस-प्रशासन ब्लैक स्पॉट घोषित कर सकता है. इसके साथ ही अगर तीन साल में एक ही स्थान पर हुए हादसों में 10 मौतें हो जाती हैं तो उस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है. ब्लैक स्पॉट में हादसे के आसपास का 500 मीटर का एरिया इसके दायरे में आता है. ऐसे में उन स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाते हैं.

यह भी पढ़े-Varanasi Road Accident: ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details