दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बारिश, बिजली गिरने और आंधी से आठ की मौत - Eight died in Assam rain and storm

असम में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के कारण आठ लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एक सरकारी बुलेटिन में दी गई. जनहानि होने के साथ-साथ कई मकान भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.

Eight died in Assam rain and storm
असम में बारिश व आंधी से आठ की मौत

By

Published : Apr 16, 2022, 7:27 PM IST

गुवाहाटी: असम में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के कारण दो बच्चों समेत करीब आठ लोगों की मौत हो गई. शनिवार का एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बृहस्पतिवार से असम के कई हिस्सों में 'बोरदोइसिला' ने सराबोर कर दिया. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को 'बोरदोइसिला' कहा जाता है.

यह भी पढ़ें-मंत्री के विजय जुलूस के दौरान सड़क बंद होने से बच्ची की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक आंधी और वर्षा के कारण जनहानि होने के साथ-साथ कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए और जगह-जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए. एएसडीएमए के अनुसार शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में प्रचंड आंधी के कारण चार लोगों की जान चली गई जिसमें एक 12 साल एक बच्चा भी शामिल है. प्राधिकरण ने कहा कि बारपेटा जिले में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के कारण तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि गोलपारा जिले में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई. बारिश से पिछले दो दिनों में कम से कम 7,378 मकान एवं अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details