दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में आठ मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, सभी को मिले हिंदू नाम - मुजफ्फरनगर में आठ मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म

यूपी के मुजफ्फरनगर में मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है (eight people adopted hindu religion). घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में किया गया.

Eight people adopted Hinduism
अपनाया हिंदू धर्म

By

Published : Apr 27, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 4:25 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है. घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया. बघरा स्थित योगसाधना यशवीर आश्रम में शुद्धियज्ञ में मेरठ के दो परिवारों के आठ मुस्लिमों की शुद्धि करके घर वापसी कराई गई और पुन:हिंदू धर्म में दीक्षित किया गया.

आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने वेद के मंत्रों से विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन व पूजन संपन्न कराया. योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारों में मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं का धर्मान्तरण किया गया. पिछली सरकारों में हिंदू धर्म के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर कुछ मौलाना-मौलवी उन्हें लालच देकर व अन्य तरीके से मुसलमान बना देते थे. लेकिन अब उनमें जागृति आई है और इसी का परिणाम है कि पूर्व में धर्मान्तरित कर दिए गए लोगों ने घर वापसी का मन बना लिया है, जिसका परिणाम ये है कि आठ लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ हवन यज्ञ में आहुति देकर शुद्धिकरण करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है.

मुजफ्फरनगर में आठ मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बनने वाले सभी आठ लोगों ने अपने मुस्लिम नाम भी त्याग दिए हैं और हिंदू नाम रख लिए हैं, जिसमें शाहिस्ता का नाम राधा, बरखा का नाम वर्षा, रशीदा का नाम गीता, अकबर का नाम कृतपाल, इकरा का नाम शीतल, गुल्लू का नाम कार्तिक, अहसान का नाम सचिन व हारून को अरूण नाम दिया गया है. इस बाबत एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है. कोई तनाव न हो इसलिए एसओ तीतावी और शाहपुर को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है.

पढ़ें- मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, पढ़िए आमिर से अभय बनने की कहानी

वहीं, योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर के शिष्य मृगेंद्र ने बताया कि इसमें 8 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है और इसमें 2 परिवार हैं. सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है. अगर हम किसी का धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो हम अधिकारियों को सूचित करते हैं. लेकिन इन लोगों ने अपने घर वापसी की है, यह लोग पहले हिंदू ही थे.

Last Updated : Apr 27, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details