मुजफ्फरनगर: जनपद में मेरठ के दो परिवारों के आठ लोगों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है. घर वापसी के लिए उनका शुद्धिकरण यशवीर आश्रम बघरा में शुद्धि यज्ञ के साथ किया गया. बघरा स्थित योगसाधना यशवीर आश्रम में शुद्धियज्ञ में मेरठ के दो परिवारों के आठ मुस्लिमों की शुद्धि करके घर वापसी कराई गई और पुन:हिंदू धर्म में दीक्षित किया गया.
आचार्य मृगेन्द्र ब्रह्मचारी ने वेद के मंत्रों से विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन व पूजन संपन्न कराया. योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारों में मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं का धर्मान्तरण किया गया. पिछली सरकारों में हिंदू धर्म के गरीब लोगों के बीच पहुंचकर कुछ मौलाना-मौलवी उन्हें लालच देकर व अन्य तरीके से मुसलमान बना देते थे. लेकिन अब उनमें जागृति आई है और इसी का परिणाम है कि पूर्व में धर्मान्तरित कर दिए गए लोगों ने घर वापसी का मन बना लिया है, जिसका परिणाम ये है कि आठ लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ हवन यज्ञ में आहुति देकर शुद्धिकरण करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है.