दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली सुखमति गिरफ्तार

नारायणपुर में पुलिस ने आठ लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों के लोग इसे बड़ी कामयाबी बता रहे हैं. पुलिस पार्टी के सर्चिंग के दौरान महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

Orchha District Police Force
महिला नक्सली सुखमति गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2022, 9:21 PM IST

नारायणपुर : जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 15 अगस्त 2022 की रात थाना ओरछा से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली ( Eight lakh prize woman Naxalite sukhmati arrested in Narayanpur ) थी. गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को देखकर भाग रहे थे. जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी (Orchha District Police Force) की.

महिला नक्सली सुखमति गिरफ्तार : पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध महिला को पकड़ा . अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले. संदिग्ध महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा ओरछा बताई. वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया. नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी.

महिला नक्सली गिरफ्तार

किन घटनाओं में थी शामिल :गिरफ्तार नक्सली सदस्या कई घटनाओं में शामिल रही जिसमें

1- दिनांक-04.03.2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना.

2- दिनांक-11.11.2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था.

3- दिनांक-21.05.2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना

4 दिनांक-28.05.2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना

5- दिनांक-20.07.2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन ने 08 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया है. पुलिस ने सुखमति को थाना ओरछा और छोटेडोंगर के अपराध में मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details