कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले (Bankura district of West Bengal) में कथित तौर पर पांच बच्चों की तस्करी करने की कोशिश करने के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay-JNV) के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इस घटना से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. राज्य के मंत्री शशि पांजा ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने आरोपों को खारिज किया है और इसे सिर्फ विरोध के लिए कीचड़ उछालने जैसा करार दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब रविवार को बांकुड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कालापत्थर इलाके में जेएनवी परिसर के अंदर एक स्थानीय पंचायत प्रमुख ने देखा की दो बच्चे उस वक्त रोने लगे जब उनसे कुछ लोगों ने कार में बैठने को कहा. उन्होंने बताया कि इस पर पंचायत प्रमुख ने उन लोगों से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत की. इस दौरान प्राचार्य ने वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने मार्ग बाधित कर दिया.
बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक (bankura superintendent of police) धृतिमान सरकार ने बताया कि प्राचार्य, एक शिक्षक और तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया और बाद में पड़ोसी पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.