पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस (Goa Congress) के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल (Goa Congress MLAs Join BJP) हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है. आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. भाजपा के पहले 20 विधायक थे. अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 से गिरकर तीन रह गई है. भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के आठ विधायकों में कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस शामिल हैं. इनकी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने से पहले एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे सावंत के साथ बैठे दिख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों ने कहा कि हमें गॉड ने भारतीय जनता पार्टी के पास भेजा है.