मलकानगिरी : मलकानगिरी के एक आंगनबाड़ी केंद्र में जहरीला फल खाने से आठ बच्चे बीमार हो गए. घटना मलकानगिरी जिले के सिंदरी मल पंचायत के मंसुगुड़ा गांव में हुई. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मलकानगिरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इनमें दो लड़के और छह लड़कियां हैं. हालांकि, माता-पिता ने शिकायत की है कि यह घटना आंगनबाड़ी दीदी की लापरवाही की वजह से हुई. बच्चे बुधवार सुबह मंसुगुड़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में गए थे. वहां, आंगनबाड़ी दीदी के ध्यान नहीं देने के कारण बच्चों ने जहरीला फल खा लिया और घर पहुंचते ही उल्टी करनी शुरू कर दी. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है.