दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलकानगिरी में जहरीला फल खाने से आठ बच्चे बीमार - मलकानगिरी में जहरीला फल खाने से आठ बच्चे बीमार

मलकानगिरी के एक आंगनबाड़ी केंद्र में जहरीला फल खाने से आठ बच्चे बीमार हो गए. घटना मलकानगिरी जिले के सिंदरी मल पंचायत के मंसुगुड़ा गांव में हुई. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मलकानगिरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बच्चे बीमार
बच्चे बीमार

By

Published : Feb 4, 2021, 3:47 PM IST

मलकानगिरी : मलकानगिरी के एक आंगनबाड़ी केंद्र में जहरीला फल खाने से आठ बच्चे बीमार हो गए. घटना मलकानगिरी जिले के सिंदरी मल पंचायत के मंसुगुड़ा गांव में हुई. गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मलकानगिरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

इनमें दो लड़के और छह लड़कियां हैं. हालांकि, माता-पिता ने शिकायत की है कि यह घटना आंगनबाड़ी दीदी की लापरवाही की वजह से हुई. बच्चे बुधवार सुबह मंसुगुड़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में गए थे. वहां, आंगनबाड़ी दीदी के ध्यान नहीं देने के कारण बच्चों ने जहरीला फल खा लिया और घर पहुंचते ही उल्टी करनी शुरू कर दी. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

बीमार बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती

पढ़ें :बरेली में हिंदू परिवार के खिलाफ फतवा, बंद किया गया हुक्का-पानी

हालांकि, आंगनबाड़ी केंद्रों का न तो समय-समय पर निरीक्षण किया गया है और न ही सीडीपीओ द्वारा ठीक से निगरानी की गई. इस वजह से माता-पिता ने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से मना कर दिया है. ग्रामीणों ने घटना की कानूनी जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details