हनथियाल: मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पहाड़ी ढलान पर पत्थर की खदान हादसे में बचाव अभियान जारी है. इस हादसे में अब तक 8 शव बारमद किये गये हैं. हनथियाल के जिला उपायुक्त आर लालरेमसंगा के अनुसार इसमें फंसे 12 मजदूरों में से 5 पश्चिम बंगाल के, 3 असम के और झारखंड एवं मिजोरम के दो-दो मजदूर हैं.
मिजोरम के हनथियाल जिले के मौदरह गांव में घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं. बीएसएफ बचाव दल को तुरंत भेजा गया और पहली प्रतिक्रिया इकाई के रूप में पहुंचा. एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची, चार और लोगों की तलाश जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौदरह गांव में दोपहर करीब 2.40 बजे हादसा हुआ. उस समय ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे.