नई दिल्ली : दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद-उल-फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. आज रमजान महीने का 30वां और आखिरी रोजा है.
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.
वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज 12 मई को ईद का चांद नजर नहीं आया. उत्तर प्रदेश, असम, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है.
बुखारी ने कहा, 'ईद 14 मई शुक्रवार के दिन होगी और मैं आपको ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं.'
उधर, मुस्लिम संगठन इमारत ए शरिया ने भी एलान किया है कि बुधवार को दिल्ली व देश के किसी भी हिस्से से चांद दिखने की कोई खबर नहीं है और ईद 14 मई को होगी.