श्रीनगर: ईद-उल-फितर का त्योहार देशभर के साथ-साथ कश्मीर घाटी में भी धार्मिक श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर घाटी में छोटी-बड़ी मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों पर धार्मिक आयोजन किए गए हैं. इस दौरान सभी ने कश्मीर घाटी की शांति, सुरक्षा, विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस बीच केंद्रीय जामिया मस्जिद श्रीनगर में करीब चार साल बाद ईद की नमाज अदा की गई.
उधर, श्रीनगर शहर समेत घाटी के अन्य जिलों की तमाम छोटी-बड़ी मस्जिदें अल्लाहु अकबर के नारों से गुंजायमान रहीं. इस तरह कश्मीर घाटी में ईद की नमाज का सबसे बड़ा जमावड़ा हजरतबल दरगाह श्रीनगर में हो रहा है, जबकि जम्मू प्रांत में सबसे बड़ी जमात जामा मस्जिद तालाब खातेकान में होगी. आपको बता दें ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 10:30 बजे हजरतबल दरगाह में अदा की जाएगी, जबकि ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे ऐतिहासिक केंद्रीय जामिया मस्जिद, श्रीनगर में अदा की गई.