दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को शव्वाल महीने का चांद दिखाई दिए जाने के बाद आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के अलावा आज पाकिस्तान में भी ईद मनाई जा रही है.

ईद का त्योहार
ईद का त्योहार

By

Published : May 13, 2021, 8:04 AM IST

Updated : May 13, 2021, 12:14 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. बुधवार को ईद का चांद नजर आने के बाद कश्मीर के सबसे बड़े मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने पूरे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को ईद-उल-फितर मनाए जाने की घोषणा की थी. ईद का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का पवित्र महीने खत्म हुआ.

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए इस्लाम ने कहा, कई जगहों पर शव्वाल महीने का चांद देखा गया, जिससे यह निष्कर्ष निकला है कि ईद गुरुवार मनाई जाएगी.

उन्होंने कहा, मैं ईद के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं और अल्लाह से दुआ करता हूं कि यह शुभ अवसर पूरे जम्मू कश्मीर के लिए शांति और समृद्धि का जरिया बने. उन्होंने लोगों से अपील की कि ईद के अवसर पर हम सभी अल्लाह से वैश्विक महामारी कोविड को खत्म करने के लिए दुआ करें.

यह भी पढ़ें- ईद की खरीददारी पर कोरोना की मार, नूंह के बाजारों में पसरा सन्नाटा

इससे पहले, पाकिस्तान में केंद्रीय रवायत-ए-हिलाल कमेटी ने घंटों विचार-विमर्श के बाद देश में शव्वाल का चांद देखे जाने और गुरुवार को ईद मनाने की घोषणा की थी.

Last Updated : May 13, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details