दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बकरीद 2022: छत्तीसगढ़ में यहां बिक रहा सबसे महंगा बकरा ! - एमपी के आगर मालवा में बिक रहा 11 लाख का बकरा

इस्लाम धर्म के बड़े त्यौहारों में शुमार बकरीद, जिसे ईद उल अजहा और ईद अल अधा भी कहा जाता (Eid ul adha mubarak 2022) है. बकरीद पर बकरे की कुर्बानी दी ( Eid ul Adha 2022) जाती है. इसलिए कई शहरों में अधिक कीमत पर बकरे बिक (Bakrid 2022) रहे हैं. रायपुर की बकरा मंडी में एक बकरे की कीमत 70 लाख रखी गई है. क्या है इस बकरे की खासियत जानिए इस (expensive goat in goat market of Raipur on Bakrid) रिपोर्ट में.

Eid ul adha mubarak 2022
छत्तीसगढ़ में यहां बिक रहा सबसे महंगा बकरा

By

Published : Jul 9, 2022, 5:14 PM IST

रायपुर: इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में बकरीद और ईद उल अजहा एक खास (Eid ul adha mubarak 2022) फेस्टिवल है. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता ( Eid ul Adha 2022) है. इस बार यह त्यौहार 10 जुलाई को पड़ रहा (Bakrid 2022) है. इस त्यौहार को बकरीद कहा जाता है. इसे ईद उल अजहा और ईद अल अधा भी कहते हैं. बकरीद को लेकर देश भर में बकरा मार्केट गुलजार (expensive goat in goat market of Raipur on Bakrid) है.

रायपुर में बकरा मंडी में बढ़ी भीड़: ईद को लेकर रायपुर के बकरा मंडी में भीड़ बढ़ गई है. रायपुर के बैजनाथपारा के सीरत मैदान में बकरा मंडी लगती है. यहां देश के अलग अलग इलाकों से बकरा व्यापारी बकरा लेकर पहुंचते हैं. बकरीद के खास मौके पर ईटीवी भारत ने इस बकरा बाजार का जायजा लिया है.

रायपुर की बकरा मंडी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रायपुर के बकरा मंडी में 70 लाख का बकरा: ईटीवी भारत की टीम बकरा मंडी पहुंची और यहां के बाजार का जायजा लिया. इस बकरा मंडी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मध्यप्रदेश के अनूपपुर से आया एक बकरा है. इस बकरे की कीमत 70 लाख रुपये रखी गई है. बकरा के मालिक का नाम वाहिद हुसैन है. उन्होंने बताया कि यह बकरा काफी खास है.

बकरे की कीमत 70 लाख रुपये क्यों ?: बकरे के मालिक वाहिद हुसैन का दावा है कि " बकरा देसी नस्ल का है. यह कुदरत की देन है. इस बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद उर्दू भाषा में लिखा हुआ है. इसलिए यह बकरा काफी अनमोल है. यही वजह है कि इस बकरे की कीमत 70 लाख रुपये रखी गई है.''

ये भी पढ़ें: Bakrid 2022: जाने कहां सजा है कुर्बानी के बकरों का बाजार, ड्रायफ्रूट, घी, मक्खन खाने वाले बकरों की कीमत भी लाखों में,नाम भी मशहूर


नागपुर से इस बकरे के लिए आया 22 लाख का ऑफर: वाहिद हुसैन ने बताया कि "रायपुर के बाजार में इसे खरीदने वाला कोई नहीं पहुंचा है. लेकिन नागपुर से इस बकरे के लिए 22 लाख रुपये का ऑफर आया है. हमारी फोन पर बातचीत हुई है. लेकिन अभी तक सौदा तय नहीं हुआ है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इसका और दाम मिले. सोशल मीडिया में मैंने बकरे की तस्वीर पोस्ट की थी और अपना नम्बर शेयर किया था. सोशल मीडिया पर देखकर मुझे नागपुर से इस बकरे का ऑफर 22 लाख रुपये का आया है.

वाहिद ने यह भी बताया "मैं पेशे से बकरा-बकरी बेचने का धंधा करता हूं .मेरी माली हालत ठीक नहीं है. मेरे और पत्नी के अलावा मेरे 6 बच्चे हैं. जिनमें 3 बेटी और 3 बेटें हैं. अगर बकरे की तय की गई कीमत मुझे मिलती है तो मैं इससे अपनी बेटियों की शादी करूंगा.''

ये भी पढ़ें: ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

एमपी के आगर मालवा में बिक रहा 11 लाख का बकरा: ऐसा नहीं है कि सिर्फ रायपुर में बकरे की कीमत ज्यादा है. मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भी 11 लाख कीमत का बकरा बिकने के लिए आया है. यहां सुसनेर निवासी शाहरुख खान 11 लाख 786 कीमत का बकरा लेकर आए हैं. इस बकरे का नाम सुल्तान है. बकरे के मालिक का दावा है कि बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है. इसकी वजह से उसकी इतनी कीमत है. ये बकरा रोज 100 ग्राम काजू और बादाम खाता है. साढ़े तीन फीट के सुल्तान का वजन करीब 60 किलो है.

मध्यप्रदेश के आगर मालवा की बकरा मंडी

राजस्थान के जयपुर में बिक रहा दो लाख तक का बकरा: राजस्थान की राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं. आकर्षण का केंद्र बने इन बकरों को देखने के लिए लोग दूर दराज से आ रहे हैं. ये बकरे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. मंडी में लोग इन बकरों के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. इन बकरों की कीमत 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक लग चुकी है. इसके बावजूद बकरा मालिक इनको बेचने को तैयार नही हैं. विशेष रूप से 'अल्लाह' और 'चांद' बने होने के कारण बकरा मालिक इनके अधिक पैसे मांग रहे हैं.

जयपुर का बकरा बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details