दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद, बधाइयों का तांता शुरू - eid

ईद का चांद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देना भी शुरू कर दिया था, हालांकि कोविड महामारी की वजह से पिछले दो साल से ईद पर वह रौनक नहीं दिखी जो पहले दिखती थी, लेकिन फिर भी लोग इसको लेकर खासे उत्साहित हैं.

पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही ईद
पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही ईद

By

Published : May 14, 2021, 6:31 AM IST

Updated : May 14, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पूरा देश आज ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है. बता दें, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. जिसे ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr) कहा जाता है. ईद-उल-फितर के मौके पर सेंवई बनती हैं.

गुरुवार को ईद का चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई देना भी शुरू कर दिया था, हालांकि कोविड महामारी की वजह से पिछले दो साल से ईद पर वह रौनक नहीं दिखी जो पहले दिखती थी, लेकिन फिर भी लोग इसको लेकर खासे उत्साहित हैं.

वही, देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने तमाम लोगों से अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की हा. उन्होंने बताया कि शरिया इसका इजाजत देता है, लिहाजा सभी लोग अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें और अपने घरों में ही रहें.

पढ़ें:कोरोना की पाबंदियों के बीच कश्मीर में साधारण तरीके से मनाई जा रही ईद

इससे पहले कश्मीर में ईद-उल-फितर का त्योहार गुरुवार को मामूली ढंग से मनाया गया. नमाजियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. अधिकारियों ने बताया कि लगातार चौथी बार बड़ी मस्जिदों और दरगाहों में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई. जहां पुलिस ने श्रीनगर शहर के अलावा पूरी वादी के ज्यादातर इलाकों में सख्त कर्फ्यू लगाया हुआ है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद पर अपने घर पर नमाज़ अदा की. मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं. हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास

उत्तर प्रदेश में ईद

कोरोना महामारी के बीच ईद के मौके पर मुरादाबाद में कुछ ही लोगों ने मस्जिद में नमाज़ अदा की.

उत्तर प्रदेश में ईद

कर्नाटक में ईद

कोरोना महामारी के बीच हुबली में लोगों ने ईद पर अपने घर पर नमाज़ अदा की.

कर्नाटक में ईद

बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग

पंजाब के अमृतसर स्थित जामा मस्जिद खैरुद्दीन हॉल बाजार में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए.

पंजाब में नमाज अदा की गई

राजधानी दिल्ली के फतेहपुरी शाही मस्जिद में आज ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की गई थी.

दिल्ली की फतेहपुरी शाही मस्जिद
Last Updated : May 14, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details