दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश भर में मनाया गया ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद-उल-फितर का त्योहार आज देशभर में मनाया गया (Eid celebration all over india). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है (President Kovind pm modi convey wishes).

eid-celebration-all-over-india-president-kovind-pm-modi-convey-wishes
देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर

By

Published : May 3, 2022, 8:33 AM IST

Updated : May 3, 2022, 12:09 PM IST

नई दिल्ली :देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. मस्जिदों में अकीकदमंद उमड़ रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईद की बधाई दी है. अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह त्योहार लोगों को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा, ईद-उल-फितर रमजान का महीना समाप्त होने के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. ईद-उल-फितर के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.'

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद कहा कि पूरे मुल्क़ को ईद मुबारक हो. मुल्क़ में अमन रहे. सब इकट्ठा हुए, आपने देखा कितने लोग आए थे. कभी-कभी कुछ लोग पागल हो जाते हैं, लोगों को भटका देते हैं, वरना देश में हमेशा अमन ही रहता है. कोरोना प्रतिबंधों के कारण दो साल के अंतराल के बाद ऐतिहासिक जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद समेत दिल्ली की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. फतेहपुरी, सुनहरी मस्जिद, शाहजहानो मस्जिद, भूरी भटियारी और ढाका मस्जिद सहित कई अन्य मस्जिदों में भी सुबह 6 से 7 बजे के बीच नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और गले मिले. जामा मस्जिद और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर जहांगीरपुरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है और अफवाह फैलाने वालों और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा, 'हमने जिले भर में पर्याप्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था की है. सभी क्षेत्रों में शांति और शांति बनाए रखने के लिए हमेशा की तरह अमन समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं.'

भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने ईद-उल-फितर के अवसर पर नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज़ अदा की. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ईद-उल-फितर के अवसर पर तिरुवनंतपुरम के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में नमाज़ अदा की.

जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर के मौके पर ईदगाह मलिक बाजार में लोगों ने नमाज अदा की. जयपुर में ईद के अवसर पर ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नमाज़ अदा करने पहुंची. उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर के मौके पर नोएडा सेक्टर-8 में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. इस बीच लोगों ने नमाज़ अदा की. महाराष्ट्र में ईद-उल-फितर के मौके पर मुंबई की माहिम दरगाह में लोगों ने नमाज अदा की.

राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई :कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, 'ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे.'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए लिखा, 'ईद-उल-फितर की मुबारकबाद. इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से आह्वान है कि वे प्रदेश की खुशहाली, सौहार्द, सद्भावना एवं अमन चैन की दुआ करें. हम सभी भाईचारे की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए तथा सामाजिक सद्भाव को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे की मदद करें.'

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद मुबारक लिखते हुए ट्वीट किया, 'सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों. अल्लाह सबका भला करे.'

Last Updated : May 3, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details