इंदौर : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर विश्व में गेहूं की आपूर्ति पर हुआ है. ऐसे में मिस्र मध्य प्रदेश से गेहूं के आयात की संभावनाएं टटोल रहा है. मालवी गेहूं की खूबियां और निर्यात की व्यवस्था जानने मिस्र का एक प्रतिनिधिमंडल (Malwa wheat to be exported to Egypt) इंदौर पहुंचा. तीन सदस्यीय इस दल ने 2 दिनों में गेहूं की विभिन्न किस्मों की पड़ताल करते हुए जांच की, साथ ही मंडी बोर्ड, अफसरों और विशेषज्ञों से भी चर्चा की.
विदेशों में बढ़ी भारतीय गेहूं की मांग: माना जा रहा है कि जल्दी मालवी गेहूं अब इजरायल समेत इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया सहित मिस्र जैसे देश में भी भेजा (Malwa wheat demand in Egypt) जा सकता है. इसके अलावा पूर्वी एशिया के कई देशों में भी अब मध्य प्रदेश के गेहूं की मांग की जा रही है. अगर मिस्र में निर्यात शुरू होता है, तो उससे गेहूं का निर्यात बढ़ेगा. कलेक्टर ने मिस्र से मध्य प्रदेश आए प्रतिनिधिमंडल (Egyptian delegation in Madhya Pradesh) को मालवी गेहूं की खासियत भी बताई.
मध्य प्रदेश से मिस्र को भेजा जा रहा है गेहूं (रिपोर्ट) क्यों खास है मालवा का गेहूं ?मध्य प्रदेश के सीहोर अथवा मालवा अंचल में होने वाला गेहूं पौष्टिकता की दृष्टि से उत्तम माना जाता है. गेहूं मोटा दलिया बनाने के काम में आता है. इसके अलावा ब्रेड अथवा अन्य खाद्य सामग्री भी इस गेहूं से काफी पौष्टिक बनती है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि राज्य सरकार गेहूं के निर्यात के लिए बड़े पैमाने पर प्लानिंग कर रही है. लिहाजा आने वाले दिनों में 20 से 30% गेहूं का निर्यात इजिप्ट को किया जा सकता है. इसके अलावा इजिप्ट देश के दल ने इंदौर का सेंट्रल वेयरहाउस और भंडारण की व्यवस्था देखी, जिसे लेकर वे काफी संतुष्ट नजर आए.
मध्य पूर्व में होगा भारतीय गेहूं का निर्यात (सांकेतिक तस्वीर) यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप आज भेजेगा भारत
युद्ध के बीच 46 लाख टन गेहूं का निर्यात : यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते मिस्र देश के अलावा इजरायल, ओमान, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका में खाद्यान्न संकट गहरा रहा है. लिहाजा रूसी सप्लाई नहीं हो पाने के कारण इन देशों ने भारत से संपर्क किया है. हालांकि, युद्ध के बीच भारत से अब तक 46 लाख टन गेहूं का निर्यात हो चुका है. यह बीते साल की तुलना में 3 गुना ज्यादा है. मध्य प्रदेश कृषि कर्मण अवॉर्ड लगातार जीतता रहा है और यहां का गेहूं देश-दुनिया में मशहूर भी है. खासकर विदेशियों को मालवा का गेहूं पसंद आता है.