रायपुर:राजधानी रायपुर में मौसम खराब होने से सीएम भूपेश बघेल का कोंडागांव दौरा रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग ने 12 घंटे के लिए छ्त्तीसगढ़ के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, कबीरधाम, महासमुंद दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और उससे लगे हुए जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि होने और वज्रपात की आशंका है.
कांकेर में शिमला जैसा दिखा नजारा:कांकेर में ओलावृष्टि होने से शिमला जैसा नजारा देखने को मिला. पतझड़ के मौसम में पेड़ों के पत्ते सूख कर गिर जाते है, लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि से सूखे पत्तो को बर्फ की चादर ने ढंक लिया. कांकेर से धमतरी रोड पर राजाराव पठार के पास नेशनल हाइवे के किनारे के जंगलों में बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. राहगीरों ने भी इसका खूब आनंद लिया. हालांकि इससे गेहूं, सरसों और मक्के की फसल को नुकसान हुआ है. सब्जियों में कीट प्रकोप शुरू हो गया है.