दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chandra Grahan 2023 : चंद्र ग्रहण से सिर्फ 5 राशियों को मिलेगा फायदा, जानिए अपनी राशि का हाल - effect of chandra grahan to every zodiac signs

Chandra Grahan rashifal : आज रात 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण रात 1 बजे से रात 2: 23 बजे तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर अवश्य ही पड़ता है कुछ राशियों के लिए यह नकारात्मक तो कुछ राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा. आईए जानते हैं सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का असर कैसा रहेगा. Lunar eclipse horoscope . Chandra grahan 2023 . Lunar eclipse 2023

Lunar eclipse horoscope . Chandra grahan 2023 . Lunar eclipse 2023
चंद्र ग्रहण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:27 PM IST

हैदराबाद : मेष राशि : 29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan पहले भाव में रहेगा. इस राशि के लोगों के लिए इस ग्रहण का प्रभाव कष्टदायक हो सकता है.

वृषभ राशि

आपके लिए Chandra Grahan 12 वें भाव में रहेगा, 29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. इस राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण आर्थिक और मानसिक परेशानी का कारण बनेगा.

चंद्र ग्रहण

मिथुन राशि

29 October 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 11वें भाव में रहेगा. राशि के लोगों के लिए इस ग्रहण का प्रभाव अच्छा है, लाभदायक स्थिति बनेगी.

कर्क राशि

29 October 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 10वें भाव में रहेगा. कर्क राशि वालों के लिए Chandra Grahan सुखदायक रहेगा.

सिंह राशि

29 October 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 9वें भाव में रहेगा. सिंह राशि वालों के मान-सम्मान की हानि हो सकती है.

कन्या राशि

29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 8वें भाव में रहेगा. कन्या राशि वालों को मानसिक परेशानी हो सकती है. कन्या राशि को नई जॉब और नई प्रॉपर्टी के खरीदने के अवसर मिलेंगे.

तुला राशि

आपके लिए Chandra Grahan 7 वें भाव में रहेगा, 29 October 2023 रविवार को ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. ग्रहण तुला के लिए दांपत्य जीवन में बाधा पैदा करने वाला होगा.

वृश्चिक राशि

29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 6 वें भाव में रहेगा. वृश्चिक के लिए यह ग्रहण सुखदायक रहेगा.

धनु राशि

29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan 5 वें भाव में रहेगा. धनु को मानसिक चिंताओं का सामना करना पड़ेगा

मकर राशि

29 अक्टूबर, 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan चौथे भाव में रहेगा. मकर राशि की मानसिक चिंता और परेशानियां बढ़ेंगी.

कुंभ राशि

29 October 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan तीसरे भाव में रहेगा. कुंभ को विशेष धन लाभ का फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

27 October Panchang : आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज, भगवान शिव-कामदेव की पूजा का दिन

Chandra Grahan :इस दिन लगेगा साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए कब और कहां दिखाई देंगे साल के आखिरी ग्रहण

Surya Grahan :शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

मीन राशि

29 October 2023 रविवार को चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है, आपके लिए Chandra Grahan दूसरे भाव में रहेगा. मीन राशि वालों को हानि का सामना करना पड़ सकता है. effect of chandra grahan to every zodiac signs lunar eclipse special rashifal .

Last Updated : Oct 28, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details