नई दिल्ली :पढ़े भारत अभियानशिक्षा मंत्रालय (Education ministry Reading Campaign) की ओर से शनिवार, एक जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है. 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' (100 day Reading Campaign) का मकसद रचनात्मकता, महत्वपूर्ण चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है.
शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) एक जनवरी, 2022 को 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' की शुरूआत करेंगे.' उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा लेंगे .
मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, शैक्षिक प्रशासकों आदि सहित राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद आजीवन बना रहे.