दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बोले, मानकों के अनुसार शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे - बीसी नागेश

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया कि 106 सरकारी सहायता प्राप्त और 80 निजी मदरसे हैं. वे शिक्षा विभाग की पाठ्यपुस्तक के आधार पर नहीं पढ़ा रहे हैं.

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य में मानकों के अनुसार शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य में मानकों के अनुसार शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे

By

Published : Oct 28, 2022, 1:14 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक द्वारा राज्य के अंदर संचालित सभी मदरसों के सर्वे के लिए एक नया सर्कुलर जारी किया गया है. यह सर्वे राज्य शिक्षा विभाग की देख रेख में होगा. राज्य में 186 सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मदरसे हैं. जिनमें से अधिकांश उत्तरी कर्नाटक और तटीय क्षेत्रों में स्थित हैं. कर्नाटक राज्य में, अरबी स्कूलों ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया. कर्नाटक के स्कूल शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने गुरुवार को कहा कि हमें शिकायतें मिली कि इन स्कूलों के छात्र अन्य स्कूलों के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि उनके पास शिक्षा का उचित स्तर नहीं है.

पढ़ें: टाटा एअरबस परियोजना गुजरात चले जाने पर विपक्ष के निशाने पर आयी महाराष्ट्र सरकार

उन्होंने कहा कि फिर हमने उन स्कूलों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया और पाया कि अधिकांश अरबी स्कूल राज्य शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. हमने सहायक आयुक्त से इसकी समीक्षा करने को कहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे. बीसी नागेश ने बताया कि 106 सरकारी सहायता प्राप्त और 80 निजी मदरसे हैं. वे शिक्षा विभाग की पाठ्यपुस्तक के आधार पर नहीं पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी सहायता प्राप्त स्कूलों में जैसी सुविधाएं होनी चाहिए थीं, बच्चों को भाषा कौशल देने के लिए जो काम किया जाना चाहिए वैसा कई मदरसों में नहीं हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने इसपर नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details