नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया है कि प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि से 4 से 5 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के मद्देनजर, जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
निशंक ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा, B.Arch के लिए ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.