मुंबई :एंटीलिया मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर ईडी का शिकंजा कस सकता है. सचिन वाजे के बैंक अकाउंट से डेढ़ करोड़ रुपये मिलने के साथ अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी में भी कुछ रकम मिली है.
उधर टीआरपी स्कैम की जांच के दौरान वाजे ने बार्क के अधिकारीयों से 30 लाख की रिश्वत लेने की बात भी सामने आयी है, जिसके बाद वाजे की मुश्किलें बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच अब ईडी कर सकती है.