दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन वाजे पर कस सकता है ईडी का शिकंजा - पुलिस अधिकारी सचिन वाजे

निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच करने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है.

वाजे मामले में ईडी भी करेगी जांच
वाजे मामले में ईडी भी करेगी जांच

By

Published : Apr 12, 2021, 2:17 PM IST

मुंबई :एंटीलिया मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर ईडी का शिकंजा कस सकता है. सचिन वाजे के बैंक अकाउंट से डेढ़ करोड़ रुपये मिलने के साथ अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी में भी कुछ रकम मिली है.

उधर टीआरपी स्कैम की जांच के दौरान वाजे ने बार्क के अधिकारीयों से 30 लाख की रिश्वत लेने की बात भी सामने आयी है, जिसके बाद वाजे की मुश्किलें बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच अब ईडी कर सकती है.

गौरतलब है कि टीआरपी स्कैम की जांच ईडी कर रही है. जांच के दौरान वाजे टीआरपी घोटाले में सचिन वाजे का कनेक्शन सामने आया. जहां वाजे द्वारा ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के अधिकारियों से 30 लाख की रिश्वत लेने की बात सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक इन 30 लाख रुपयों को लेकर ईडी की जांच की आंच वाजे तक भी पहुंच सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details