दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 20, 2021, 4:41 PM IST

ETV Bharat / bharat

उप्र के राजनेताओं से धन शोधन के मामलों में ईडी करेगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आजम खान समेत यूपी के तीन समाजवादी पार्टी के सांसद और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के अलग-अलग मामलों में सोमवार को पूछताछ करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, नेता मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के अलग-अलग मामलों में सोमवार को पूछताछ करेगी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act - PMLA) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालतों से अनुमति प्राप्त करने के बाद केन्द्रीय एजेंसी कार्रवाई शुरू कर रही है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला जेल में बंद 72 वर्षीय खान से पूछताछ की जाएगी और 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच उनका बयान दर्ज किया जाएगा. वहीं, मऊ सीट से बसपा विधायक 58 वर्षीय अंसारी से राज्य के बांदा जिला जेल में PMLA के तहत पूछताछ की जाएगी. अगस्त में एक अदालत ने एजेंसी को बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद 59 वर्षीय अहमद से न्यायिक हिरासत में ईडी को पूछताछ की अनुमति देने के लिए PMLA अदालत ने इसी तर्ज पर एक अन्य आदेश जारी किया है.

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनके खिलाफ PMLA के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और उनकी पूछताछ के बाद, ईडी जांच को आगे बढ़ाने के लिए उसी कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत उनकी संपत्ति कुर्क कर सकती है.

पढ़ें :ईडी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के परिसरों पर छापा मारा

गौरतलब है कि खान के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने 2019 में जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में उनके द्वारा एक हड़पी हुई जमीन पर विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है. अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं. वहीं, पूर्व सासंद अहमद पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल गुट) सहित कई राजनीतिक दलों का हिस्सा रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज की गई 196 प्राथमिकी के आधार पर ईडी द्वारा उनके खिलाफ जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details