दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद के मददगारों और फाइनेंसरों के ठिकानों पर ईडी की टीमों ने की छापेमारी - ईडी की छापेमारी

ईडी की टीमों ने बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों और मददगारों के यहां छापेमारी की. ऐसे कई ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Apr 12, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 4:36 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को एक तरफ जहां साबरमती जेल से लाया जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ उसके करीबियों और मददगारों पर ईडी का शिकंजा भी कसा जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार सुबह ईडी की कई टीमें एक साथ प्रयागराज में छापेमारी कर रही हैं. साथ ही लखनऊ से आई हुईं टीमें भी अतीक के करीबियों के यहां छापेमारी की. टीमें अतीक के उन करीबियों के यहां छापेमारी करने पहुंचीं, जिन पर उसकी आर्थिक रूप से मदद करने का आरोप है और जो लोग माफिया की बेनामी संपत्तियों की देख-रेख करते हैं.

ऐसे ही कई ठिकानों पर प्रयागराज में ईडी की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है. जहां-जहां ईडी की टीम छापेमारी कर रही है, उन घरों और प्रतिष्ठानों में किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा अंदर मौजूद लोगों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए गए हैं. ये टीमें अतीक की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. ईडी की टीमें अतीक के वकील के साथ ही उसके करीबी जफर खालिद के अलावा कई और लोगों के यहां पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं.

ईडी की टीम ने अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के घर छापेमारी की. इस दौरान टीम के कई मेम्बर वकील के घर में पूछताछ कर अतीक अहमद से जुड़ी जानकारियां जुटा रहे हैं. ईडी अतीक के वकील के घर से उन दस्तावेजों को तलाश कर रही है, जिसके जरिए अतीक की बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिल सके.

ईडी की टीम ने जिले के सबसे बड़े बिल्डर कहे जाने वाले संजीव अग्रवाल के घर और कार्यालय पर भी छापेमारी की है. ईडी की टीम सुबह 6 बजे बिल्डर के घर पहुंच गई थी. पूरे घर को टीम ने कब्जे में ले लिया. ईडी ने घर में आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी. न किसी को अंदर आने की इजाजत दी और ना ही घर के अंदर से किसी को बाहर जाने दिया गया.

इस तरह से ईडी की टीम सुबह से शाम होने तक बिल्डर के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है. ईडी को शंका है कि बिल्डर की अतीक गैंग के साथ साठगांठ रही है. फिलहाल ईडी की टीम 10 घंटे से ज्यादा समय से जांच पड़ताल कर रही है. इस बीच ईडी को कैश और जेवरात बरामद हो चुके हैं. ईडी अभी बिल्डर के बंगले और ऑफिस को खंगाल रही है. इसके साथ ही कार शोरूम के मालिक दीपक भार्गव के यहां भी ईडी की छापेमारी की गई है.

इसके अलावा पूर्व विधायक आसिफ जाफरी समेत शहर के कई बड़े बिल्डर और नामचीन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी की चल रही है. साथ ही ईडी ने कई ऐसी जगह पर छापेमारी की जहां पर अतीक अहमद का सीधे तौर पर कनेक्शन नहीं है. लेकिन, ये लोग बैकडोर से अतीक के मददगार और फाइनेंसर हैं. इस वजह से ईडी के निशाने पर हैं. इस छापेमारी के दौरान अभी तक कई करोड़ रुपए कैश और जेवरात मिल चुके हैं.

बता दें कि अतीक अहमद के साथ ही उसके वकील खान शौलत हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण के मामले में अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को दोषी मानते हुए 14 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद खान सौलत हनीफ को भी जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अतीक के अकाउंटेंट के घर भी छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद का काफिला झांसी में 45 मिनट रुका, प्रयागराज के लिए रवाना

Last Updated : Apr 12, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details