गाजीपुरः प्रयागराज से ईडी की टीम सोमवार को गाजीपुर जिला जेल पहुंची. गाजीपुर जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को ईडी की टीम अपने साथ ले गई. मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा का जमानत हो चुकी थी और आज रिहाई थी. रिहाई के समय ही प्रयागराज ईडी की टीम गाजीपुर जिला कारागार पहुंची और मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को अपने साथ लेकर प्रयागराज चली गई.
रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी - गाजीपुर में ईडी
गाजीपुर में जेल से रिहा होते ही मुख्तार अंसारी के साले को ईडी की टीम उठा ले गई.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी को ईडी की टीम ने हिरासत में लिया था. इसके बाद अब एक और बड़ी कार्रवाई ईडी के तरफ से देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्री के मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. इसी के क्रम में ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले को भी हिरासत में लिया है. शरजील की एक हफ्ते पहले जमानत हुई थी और आज जेल से रिहा हुआ था. गौरतलब है कि मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी पहले ही ईडी की कस्टडी रिमांड में है.
पढ़ेंः गाजीपुर कारागार में बंद मुख्तार अंसारी के दोनों सालों से प्रयागराज ईडी टीम ने की पूछताछ