मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उपनगरीय भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर नौ घंटे तक तलाशी ली और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें शाम को एजेंसी के दक्षिण मुंबई कार्यालय ले जाया गया. राउत के समर्थकों की नारेबाजी के बीच ईडी की टीम उन्हें लेकर गई. ईडी ऑफिस पहुंचने पर राउत ने कहा कि 'ना झुकूंगा ना पार्टी छोड़ूंगा.' राहुत ने ईडी की कार्रवाई को साजिश करार दिया. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 'मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं. ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी. संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा.'
वहीं, संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा कि 'हमने ताजा समन स्वीकार कर लिया है. संजय राउत को सिर्फ पूछताछ के लिए लाया गया है. वे (ईडी) पहले ही ऐसे दस्तावेज ले चुके हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे. संपत्ति के कुछ दस्तावेज जब्त किए गए. लेकिन, उनके द्वारा पात्रा चॉल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं लिया गया है.' दरअसल संजय राउत के खिलाफ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Land Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच चल रही है. उन्हें ईडी कई बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारण से राउत ईडी के सामने पेश नहीं हुए. संजय राउत इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी ली. ये कार्रवाई ईडी द्वारा राउत के खिलाफ जारी दो समन के बाद की गई है. ईडी ने 27 जुलाई को भी समन किया था. राउत को ईडी ने मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और 'सहयोगियों' से संबंधित लेनदेन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. वह मामले के सिलसिले में एक जुलाई को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे. उसके बाद ईडी ने उन्हें दो बार तलब किया था, लेकिन उन्होंने मौजूदा संसद सत्र के साथ अपनी व्यस्तता का हवाला दिया था.
सुबह ईडी ने की थी राउत के बंगले पर रेड :रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ उपनगर भांडुप स्थित राउत के 'मैत्री' बंगले पर पहुंचे और तलाशी शुरू की. सूत्रों का कहना है कि ईडी की रेड के दौरान राउत के घर से साढ़े ग्यारह लाख रुपये जब्त किए गए हैं. संजय राउत शिवसेना के उद्धव ठाकरे खेमे में हैं. राउत ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था और आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है.
'मर जाऊंगा शिवसेना नहीं छोड़ूंगा' :ईडी की कार्रवाई शुरू होने के तुरंत बाद राउत ने ट्वीट किया, 'मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है.' राउत ने कहा, 'मैं मर जाऊंगा लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा.' ईडी की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में शिवसेना समर्थक राउत के आवास के बाहर जमा हो गए और एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया. हाथ में भगवा झंडा और बैनर लिए शिवसेना सांसद के समर्थकों ने ईडी के खिलाफ नारे भी लगाए. राउत ने अपने घर की खिड़की से अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया.